खाद-बीज वितरण कार्य पूर्ण
हैदरनगर प्रखंड के किसानों के लिए खाद और बीज का वितरण पूरा हुआ। बीएओ ज्योति रंजन ने पंचायतों के कृषि मित्रों के सहयोग से ओटीपी माध्यम से बीज वितरण किया। किसानों को मक्का, मूंगफली, उरद के बीज मिले।...
हैदरनगर। प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए उपलब्ध कराये गये खाद और बीज का वितरण पूरा कर लिया गया है। बीएओ ज्योति रंजन ने बताया कि इस कार्य में सभी पंचायतों के कृषि मित्रों सहयोग रहा। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मोबाइल फोन ओटीपी के माध्यम बीज वितरण कराने की व्यवस्था से सभी पंचायतों में स्टॉक शून्य किय गया। किसानों को बिरसा फसल विस्तार योजना से मक्का, मूंगफली, उरद के बीज का वितरण किया गया। उन्होंने किसान मित्रों, किसानों से अनुरोध किया कि कृषि से संबंधित कोई जानकारी की जरूरत होने पर उनसे सीधे संपर्क किया जा सकता है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रखंड में लगातार प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।