ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूआयुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र में पांच-पांच पौधा लगाने का दिया टास्क

आयुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र में पांच-पांच पौधा लगाने का दिया टास्क

आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कोविड-19 संक्रमण काल में उत्पन्न परिस्थितियों एवं वन महोत्सव के महत्व को प्रमुखता से रेखांकित करने के लिए पलामू प्रमंडल के...

आयुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र में पांच-पांच पौधा लगाने का दिया टास्क
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 22 Jul 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आयुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र में पांच-पांच पौधा लगाने का दिया टास्क

मेदिनीनगर। संवाददाता

आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कोविड-19 संक्रमण काल में उत्पन्न परिस्थितियों एवं वन महोत्सव के महत्व को प्रमुखता से रेखांकित करने के लिए पलामू प्रमंडल के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पांच-पांच पौधा लगाने का निर्देश दिया है। पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए उन्होंने पलामू, गढ़वा व लातेहार के जिला समाज कल्याण पदाधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों में पौधारोपण सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करने का टास्क दिया और जोड़ा कि इससे पर्यावरण संरक्षण पर बड़ा काम हो सकेगा। आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों के जन्मदिन पर भी पौधा लगाने, इसके माध्यम से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाने पर बल देते हुए आयुक्त ने आमजनों से भी अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा है कि फल-फूल, तरह-तरह की जड़ी बूटियां, औषधि ईश्वर द्वारा पर्यावरण के माध्यम से हमें उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन विडंबना है कि हम मनुष्य ही पर्यावरण की सार्थकता को नहीं समझते और उसके प्रति जागरूक नहीं होते हैं। जिसकी खामियाजा हमें भुगतनी पड़ती है। पलामू प्रमंडल का क्षेत्र कम बारिश वाला होने का जिक्र करते हुए आयुक्त ने कहा कि पलामू में मानसूनी बारिश भी समय से नहीं होती है, लेकिन कोविड-19 संक्रमण से भयाक्रात व्यक्तियों ने जब अपने-अपने घरों में रहे और प्रदूषण का दबाव कम हुआ तब पिछले दो वर्षों से यहां समय से मानसून का आगमण हुआ। उन्होंने प्रकृति के सभी तत्वों का संरक्षण करने पर बल दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें