ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूमास्क और सामाजिक दूरी का अनुशासन टूट गया

मास्क और सामाजिक दूरी का अनुशासन टूट गया

कोरोना संकट काल में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन टूटता दिखा। चेहरे पर मास्क और सामाजिक दूरी का अनुपालन अधिकांश संस्थाओं ने नहीं किया...

मास्क और सामाजिक दूरी का अनुशासन टूट गया
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 03 Oct 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संकट काल में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन टूटता दिखा। चेहरे पर मास्क और सामाजिक दूरी का अनुपालन अधिकांश संस्थाओं ने नहीं किया जबकि महात्मा गांधी के जीवन का मूल मंत्र अनुशासन था। कांग्रेस के पदयात्रा व धरना में अधिकांश कार्यकर्ताओं के चेहरे से मास्क नदारद था और सामाजिक दूरी का भी अनुपालन नहीं किया गया। पाटन के रूदीडीह पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भी किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था। हुसैनाबाद नगर पंचायत के पार्षदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान न तो मास्क लगाया और न ही सामाजिक दूरी का अनुपालन किया। झामुमो और आजसू पार्टी के नेताओं ने भी महात्मा गांधी की जयंती मनाने के दौरान मास्क और सामाजिक दूरी संबंधित निर्देशों का अनुपालन नहीं किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें