नये साल के अगाज में रंगरोगन के साथ तैयार है हैदरनगर के कई देव स्थल
हैदरनगर में भक्तों की पुरानी वर्ष समाप्त करने की बेचैनी बढ़ रही है। नए साल की शुरुआत में भक्त देवी मंदिरों में स्नान और पूजा करते हैं। कबरा कला में प्राचीन शिव मंदिर में सैकड़ों लोग दर्शन के लिए आते...

हैदरनगर। प्रतिनिधि। आवर्ती रुप में नये साल आगमन पर भक्तों का पुराना वर्ष खत्म होने की बेचैनी बढ़ जाती है। उनका मानना है कि नये साल की शुरुआत भी सर्वप्रथम स्नान व देवों के ध्यान के साथ सुखमय व पारिवारिक शांति के लिये पूजा पाठ करना जरुरी है। क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धपीठ देवी मंदिर, पुरातात्विक स्थल कबरा कला गांव स्थित सोन नदी के तट पर प्राचीन शिव मंदिर, बाजार क्षेत्र के बड़ा शिवालय, ब्रह्मस्थान, शीतला माता मंदिर सहित कई देवस्थलों को संबधित मंदिर प्रबंध समिति की ओर से साफ सफाई के अलावे रंगरोगन कराकर भक्तों के लिये तैयार किया जाता है। वरिष्ठ समाजसेवी रामप्रवेश सिंह ने बताया कि कबरा कला में नये साल में सैकड़ों प्रबुद्ध लोगों का जमावड़ा पुरातात्विक स्थल देखने को लेकर आगमन होता आया है। उनके यहां आने पर सोन नदी के तट स्थित विशाल टीले पर अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर में भक्तों व पर्यटकों की ओर से पूजा अर्चना की जाती है। इसके बाद सोन नदी के बीचोबीच दसशीशा नाथ महादेव का दर्शन भी सुलभ हो जाता है। देवस्थलों के भ्रमण उपरांत सोन नदी के विशलकाय बालू के रेत पर पूरे दिन पिकनीक मनाने का आनंद भी सैलानी लेते हैं। वहीं नये साल के अगाज बुधवार को आगमन पर सुबह से स्थानीय प्रसिद्ध देवी मंदिर में दर्शन पूजन को लेकर भक्तों की भीड़ कतारवद्ध होने लगती है। साफ सफाई कराने में जुटे देवी मंदिर प्रबंध समिति के अधक्ष गुरु प्रताप साहिदेव, सचिव रामाश्रय सिंह, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मंदिर नये साल शुरु होने के बाद लगातार एक सप्ताह तक भक्तों की भीड़ दर्शन पूजन को लगती है। इस दौरान माता के के मुख्य द्वार पर कई मन्नतें के साथ परिवारों की सुख शांति की कामना करते हैं। इनके स्वागत में मुख्य मंदिर के रंगरोगन व परिसर के साफ सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।