ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूदेश की सबसे कम उम्र की सरपंच जबना चौहान 28 फरवरी को छतरपुर में

देश की सबसे कम उम्र की सरपंच जबना चौहान 28 फरवरी को छतरपुर में

देश की सबसे कम उम्र की सरपंच जबना चौहान 28 फरवरी को छतरपुर आयेंगी । हिन्दुस्तान के साथ बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की है । बीडीओ रामरतन वर्णवाल ने बताया कि जबना ने स्वच्छ भारत मिशन और नशा...

देश की सबसे कम उम्र की सरपंच जबना चौहान 28 फरवरी को छतरपुर में
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 23 Feb 2018 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की सबसे कम उम्र की सरपंच जबना चौहान 28 फरवरी को छतरपुर आयेंगी । हिन्दुस्तान के साथ बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की है । बीडीओ रामरतन वर्णवाल ने बताया कि जबना ने स्वच्छ भारत मिशन और नशा बंदी के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है। इस क्षेत्र की एक तरह से ब्रांड अम्बेस्डर होने के नाते जबना छतरपुर की महिला समूहों और महिला सखी मंडल तथा अन्य ग्रामीण महिलाओं को उक्त कार्यों के लिए प्रेरित करेंगी ।कौन हैं जबना चौहान : जबना चौहान को देश की सबसे कम उम्र की सरपंच होने का गौरव प्राप्त है । 2016 में साढ़े 22 साल की अवस्था में हिमाचल के मंडी जिले की थरजूण पंचायत का सरपंच चुना गया था । प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के लिए इन्हें सम्मानित कर चुके हैं । टायलेट एक प्रेमकथा के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने भी इन्हें बुलाया था । गांव में लड़कियों की पढ़ाई पर प्रतिबंध होने के बावजूद गरीब घर की जबना ने 18 किलोमीटर पैदल चलकर मंडी से डिग्री किया है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें