Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूDC Shashi Ranjan Assigns Task for Successful Implementation of Government Schemes at Your Doorstep Program

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर दिया टास्क

उपायुक्त शशि रंजन ने अधिकारियों को 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन का टास्क दिया। पंचायत और ग्राम स्तर पर विशेष जागरूकता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 29 Aug 2024 06:26 PM
share Share

मेदिनीनगर, संवाददता। उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय के हॉल में बैठक कर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को अधिकारियों को टास्क दिया। अधिकारियों को टीमवर्क का परिचय देते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। अभियान के सफल संचालन में अतिरिक्त तत्परता दिखाने का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने बीडीओ-सीओ को बेहतर समन्वय बनाकर पंचायत और ग्राम स्तर पर विशेष जागरूकता सुनिश्चित कर शिविर को सफल बनाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के तहत आवेदन पत्र आम नागरिकों से प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किए जाने हैं। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति, आवासीय और आय प्रमाणपत्र आदि का लाभ तत्काल दिया जाना है। मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद आदि बैठक में मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें