ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूलेवी की मांग करते हुए मनरेगा के मेठ एवं मजदूरों के साथ किया पिटाई

लेवी की मांग करते हुए मनरेगा के मेठ एवं मजदूरों के साथ किया पिटाई

पलामू जिला रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह ग्राम पंचायत में बुधवार की रात में प्रतिबंधित जेजे एमपी नक्सली संगठन के लोगों ने मनरेगा के मेठ एवं उनके...

लेवी की मांग करते हुए मनरेगा के मेठ एवं मजदूरों के साथ किया पिटाई
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 29 Jul 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर। प्रतिनिधि

पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह ग्राम पंचायत में बुधवार की रात प्रतिबंधित जेजेएमपी नक्सली संगठन के लोगों ने मनरेगा के मेठ एवं उनके परिवार वालो के साथ लेवी की मांग करते हुए मारपीट की जिससे सात लोग जख्मी हो गए। तीन गंभीर रूप से जख्मी लोगों को रामगढ़ पुलिस ने गुरुवार को मेदिनीनगर एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया है। नक्सलियों की पिटाई से जख्मी नावाडीह ग्राम पंचायत निवासी कृष्णा राम ने बताया कि गांव के काशीनाथ सिंह एवं वरुण सिंह के साथ पार्टनरशिप में रामगढ़ प्रखंड से मनरेगा के दो मिट्टी मोरम पथ योजना पास करवा कर काम करवा रहे हैं। एक योजना में मेठ पत्नी रुकमणी देवी हैं जबकि दूसरे योजना में गांव की सुकनी देवी मेठ हैं। प्रारंभ से ही क्षेत्र के महेश सिंह, मुकुंद सिंह, उदय सिंह एवं मनोज साव काम कराना चाहते थे। बाद में इन चारों लोगों ने अन्य महिलाओं को आगे कर हमेशा काम रुकवाने का प्रयास किया पर वे रामगढ़ पुलिस को सूचना देकर काम करते रहे। ऐसी स्थिति देख उक्त चारों लोगों ने नक्सली संगठन के लोगों से संपर्क कर काम रुकवाने का प्रयास किया। करीब तीन माह पूर्व जेजेएमपी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर रामसुंदर सिंह ने फोन करके 30 हजार रुपये लेवी की मांग की थी जो हम नहीं दे पाए। बुधवार की रात करीब 10 बजे क्षेत्र के चारों लोगों के साथ जेजेएमपी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर राम सुंदर सिंह एवं भवानी भुईयां वर्दी में करीब 10 से 15 लोग के साथ बंदूक लिए घर पर पहुंचे और चारों ओर से घेर कर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा खोलते ही सभी घर में घुस गए और पुलिस का दलाल बताकर और अबतक लेवी के पैसे नहीं देने की बात कह मारपीट करने लगे। परिवार की काजल कुमारी, गांधी कुमारी , चितरंजन कुमार एवं रंजन कुमार ने उन्हें बचाना चाहा तो इन लोगों के साथ भी मारपीट की गई। साथ ही जल्द से जल्द लेवी का पैसा पहुंचाने एवं पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। नक्सलियों की पिटाई से जख्मी बिहारी सिंह ने बताया कि बुधवार की रात 10:30 बजे काशीनाथ सिंह एवं वरुण सिंह के दरवाजे पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खुलता देख टांगी से तोड़ने लगे। नक्सलियों के आने की सूचना पाते ही काशीनाथ सिंह एवं वरुण सिह परिवार के साथ पिछले दरवाजे से भाग निकले। दरवाजे पर आवाज सुनकर बिहारी सिंह ने बाहर निकल कर पूछा कि क्या कर रहे हैं तो उन लोगों ने कहा कि क्या आप काशीनाथ हो या वरुण सिंह हैं। नहीं हो तो भागो यह कहते हुए उन लोगों ने लाठी से पिटाई करीन शुरू कर दी। मुझे पिटता होता देख मेरा पुत्र धर्म कुमार एवं पत्नी फुल कुमारी देवी बचाने पहुंची तो इन लोगों के साथ भी मारपीट की गई। फिर उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी पुलिस को दी तो तुम सभी लोगो को गोली मार देंगे। इसके बाद वे धमकी देते हुए चले गये। गुरुवार की सुबह में घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी पीड़ित परिवार वालों से बात की और गंभीर रूप से जख्मी कृष्णा राम, बिहारी सिंह एवं धर्म कुमार सिंह को एमएमसीएच अस्पताल मे भर्ती कराया। शेष लोगों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में कराया जा रहा है। इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि अब तक पीड़ित व्यक्तियों से फर्द बयान नहीं लिया गया है। फर्द बयान लेने के बाद ही घटना के संबंध में कुछ स्पष्ट किया जा सकता है पर उन्होंने बताया कि नक्सलियों की पिटाई से ही सभी लोग जख्मी हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें