ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूविश्रामपुर नगर परिषद की समस्याओं का निराकरण करने की मांग

विश्रामपुर नगर परिषद की समस्याओं का निराकरण करने की मांग

विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के सभी 20 वार्डों में व्याप्त समस्याओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता गोरखनाथ पांडेय ने बुधवार को सदर एसडीओ से मिलकर निदान की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने...

विश्रामपुर नगर परिषद की समस्याओं का निराकरण करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,पलामूWed, 28 Oct 2020 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के सभी 20 वार्डों में व्याप्त समस्याओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता गोरखनाथ पांडेय ने बुधवार को सदर एसडीओ से मिलकर निदान की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने एसडीएम को नगर परिषद क्षेत्र में उनके द्वारा चलाए गए जन जागरूकता अभियान की भी उन्होंने जानकारी दी। गोरख नाथ पांडेय के द्वारा दो अक्टूबर से लगातार 20 दिनों तक सभी वार्ड में भ्रमण कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया है। भ्रमण के क्रम में क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बताया है कि विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन व दिव्यांग पेंशन से संबंधित समस्याएं सबसे अधिक है। इस दिशा में किसी के द्वारा कोई समुचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास व अन्य योजनाओं में खुलेआम अवैध उगाही की जाने की शिकायत की। जन जागरूकता अभियान के क्रम में मिली जन समस्याओं से श्री पांडेय ने सदर एसडीओ अजय सिंह बड़ाईक को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया। साथ हीं इसकी एक एक प्रति विश्रामपुर नगर निगम के सहायक आयुक्त परवेज आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पांडेय व अंचलाधिकारी शंभू शरण को भी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें