हैदरनगर में रेलवे क्रॉसिंग पर लगी जाम को लेकर सांसद से मिले ग्रामीण, रेलवे क्रॉसिंग की समस्या का शीघ्र होगा निदान : सांसद
हैदरनगर के ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में रेलवे क्रॉसिंग 50 सी पर ओवर ब्रिज या अंडर पास बनाने की मांग की है। यह क्रॉसिंग अक्सर जाम में रहती है, जिससे आपात स्थिति में...

हैदरनगर, प्रतिनिधि। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलमंडल के बीडी रेलखंड पर हैदरनगर व कोसीआरा रेलवे स्टेशन के बीच हैदरनगर बस स्टैंड स्थित रेलवे क्रॉसिंग 50 सी पर ओवर ब्रिज या अंडर पास के निर्माण यथाशीघ्र कराने की मांग को लेकर सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रविवार को पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम को ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा है कि रेलवे क्रॉसिंग 50 सी पर दिन रात जाम की स्थिति बने रहने से सड़क मार्ग भी घंटों अवरुद्ध होने के अलावे आपात स्थिति में अस्पताल, थाना व ब्लॉक परिसर तक लोगों को ससमय पहुंचना कष्टदायक बना है। इस रेलखंड पर थर्ड रेल लाइन के चालू होने से रेलवे क्रॉसिंग हर दस मिनट पर बंद होने के बाद आधे घंटे फाटक नहीं खुल पाता। जबकि दंगवार - मोहम्मदगंज वाया जपला मुख्य पथ होने की वजह वाहनों का यहां पर तांता लगा रहता है। उक्त मुख्य पथ झारखंड के विभिन्न हिस्सों के अलावे तीन राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ को जोड़ती है। साथ ही रेलवे क्रॉसिंग के एक ओर थाना, अस्पताल व प्रखंड कार्यालय है, तो दूसरी ओर बाजार व रेलवे स्टेशन भी है। जिससे आम लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ आने जाने में काफी दिक्कत होती है। सांसद विष्णु दयाल राम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी इस समस्या का वह शीघ्र निदान कराने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस समस्या का निदान करा दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।