पीड़ित परिवारों को मुआवजा व पीएम आवास देने की मांग
हैदरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सजवन गांव में देवेन्द्र कुमार मेहता के घर लगी आग से नुकसान की भरपाई तत्काल कराने की मांग जिला प्रशासन से भाजपा...

हैदरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सजवन गांव में देवेन्द्र कुमार मेहता के घर लगी आग से नुकसान की भरपाई तत्काल कराने की मांग जिला प्रशासन से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति रविन्द्र कुमार सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि इस घटना में पीड़ित गरीब परिवारों के समक्ष रहने व खाने के संकट हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत कोष से अविलंब चार लाख रुपया मुआवजा के साथ पीएम आवास की स्वीकृति देने की मांग की है। जिससे वर्तमान में इस परिवार को काफी राहत मिल सकेगी। उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि संबधित पंचायत प्रतिनिधियों को भी तत्काल इन परिवारों के प्रति हरसंभव मदद करने के प्रति सजग व सक्रिय होना चाहिए।
-
