ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूशिक्षा मंत्री को समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय

शिक्षा मंत्री को समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय

नव चयनित पारा शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया। बैठक कचहरी परिसर में रंजन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। नव चयनित पारा शिक्षकों ने...

शिक्षा मंत्री को समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय
हिन्दुस्तान टीम,पलामूMon, 17 Feb 2020 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

नव चयनित पारा शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया। बैठक कचहरी परिसर में रंजन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। नव चयनित पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से योगदान कराने की भी मांग की। पारा शिक्षकों ने कहा कि मुख्यमंत्री पारा शिक्षकों के प्रति साकारात्मक पहल कर रहे हैं,जो सरानीय है। पारा शिक्षकों के स्थायीकरण की दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है,जो काफी हर्ष का विषय है। साथ ही स्नातक और स्नातकोत्तर पास विद्यार्थियों को पांच हजार और सात हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय से बेरोजगार युवकों में हर्ष व्याप्त है। बैठक में मुख्य रूप से राकेश कुमार, विनोद प्रजापति, महमुद अंसारी, नसीम अंसारी, गणेश प्रसाद, संजीव कुमार सिंह, छोटू कुमार, रवि रंजन कुमार समेत कई नव चयनित पारा शिक्षक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें