ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूमोर्चा की बैठक में हूल दिवस मनाने का निर्णय

मोर्चा की बैठक में हूल दिवस मनाने का निर्णय

बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की बैठक में 30 जून हो हूल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक रविवार को जिला कार्यालय में मोर्चा अध्यक्ष उदय राम की अध्यक्षता में...

मोर्चा की बैठक में हूल दिवस मनाने का निर्णय
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSun, 28 Jun 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की बैठक में 30 जून हो हूल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक रविवार को जिला कार्यालय में मोर्चा अध्यक्ष उदय राम की अध्यक्षता में हुई। श्री राम ने कहा कि हूल दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिद्धू-कान्हू, चांद -भैरव ने अंग्रेजों को छक्के छुड़ा दिये थे। 1857 के सिपाही विद्रोह को ही स्वतंत्रता संग्राम का पहला विद्रोह माना जाता है। उन्होंने सिद्धू-कान्हू, चांद -भैरव के छठे पीढ़ी के परिजन रामेश्वर मुर्मू की हत्या की घोर निंदा करते हुए हत्यारों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। बैठक में अनुज राम, श्याम पाठक, प्रदुम्न तिवारी, मनोज कुमार, शिवनारायण साव, अनील राम, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें