ज्ञान विज्ञान समिति पलामू की बैठक में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण ,राज्य संसाधन केंद्र , जिला साक्षरता समिति ,प्रखंड साक्षरता समिति लोक शिक्षा केंद्र, नई शिक्षा नीति के संदर्भ मुख्यमंत्री शिष्टमंडल का मिलना और सभी प्रखंडों में प्रेरक के साथ बैठक करने आदि पर चर्चा की गई। शिव शंकर प्रसाद ने कहा कि ज्ञान विज्ञान समिति लगातार साक्षरता कर्मी के हक अधिकार के लिए मुखर रही है। आज भी ज्ञान विज्ञान समिति साक्षर भारत कार्यक्रम को लागू करने के लिए कटिबद्ध है। साक्षरता कर्मी को नियमित करने के लिए जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा। 26 सितंबर को पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर जी का जन्म दिवस को सभी प्रखंडों में मनाने पर जोर दिया तथा राज्य सरकार जो अभी गरीबों का राशन कार्ड बनवाने की बात कर रही है जिसका अंतिम तिथि 30 सितंबर रखा गया है , सभी अपने अपने गांव और प्रखंडों में वैसे गरीब जिनको कार्ड नहीं है और कार्ड की आवश्यकता है वैसे लोगों को चिन्हित कर लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। बैठक की अध्यक्षतता गोपाल प्रसाद सिंह और संचालन अजय साहू ने किया। बैठक में मुख्य रूप से रामानुग्रह शर्मा, शशि कला कुमारी, अनीता मिश्रा, विनय कुमार, शशि भूषण गिरी, रामराज सिंह, कंचन विश्वकर्मा, उदय कुमार आदि उपस्थित थे।
अगली स्टोरी