ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूप्लांट के मजदूरों का भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी

प्लांट के मजदूरों का भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी

केटीपीएस डीवीसी बांझेडीह मेंटेनेंस कंपनी राज कंस्ट्रक्शन के मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर 13 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे...

प्लांट के मजदूरों का भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाTue, 17 Aug 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

जयनगर निज प्रतिनिधि

केटीपीएस डीवीसी बांझेडीह मेंटेनेंस कंपनी राज कंस्ट्रक्शन के मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर 13 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं, जो आज चौथे दिन भूख हड़ताल जारी है। इस दौरान मजदूरों ने एक आपातकालीन बैठक की, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्षता रंजीत भारती ने की जबकि संचालन भीम कुमार ने किया। बैठक में मजदूरों ने कहा कि भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर का मांग जायज है। इन मांगों पर डीवीसी प्रबंधन और कंस्ट्रक्शन को सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए। यदि विचार नहीं करती है तो यह आंदोलन उग्र रूप लेगी जिसका जवाबदेही राज कंस्ट्रक्शन एवंडीवीसी प्रबंधन होगी। मौके पर मजदूर चिंतामणि चौधरी, प्रकाश सिंह, राजकिशोर यादव, परमेश्वर यादव, विनोद चौधरी, उदय महतो, जागेश्वर साहू, बहादुर यादव समेत कई मजदूर शामिल थे। इधर मिली जानकारी के अनुसार डीवीसी प्रबंधन के द्वारा मजदूरों से वार्ता करने के लिए बुलाया गया है, जहां मजदूर प्रतिनिधि और डीवीसी प्रबंधन के बीच वार्ता चल रही है। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था और वार्ता का कोई नतीजा नहीं मिल पाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें