ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूहुसैनाबाद के नगर उपाध्यक्ष के पुत्र के खाता से साइबर अपराधियों ने 67 हजार रुपये उड़ाये

हुसैनाबाद के नगर उपाध्यक्ष के पुत्र के खाता से साइबर अपराधियों ने 67 हजार रुपये उड़ाये

नगर पंचायत के उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दिकी के पुत्र टिपू सुल्तान के एसबीआई के हुसैनाबाद मुख्य शाखा में स्थित एकाउंट से साईबर अपराधियों ने 67 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली...

हुसैनाबाद के नगर उपाध्यक्ष के पुत्र के खाता से साइबर अपराधियों ने 67 हजार रुपये उड़ाये
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 03 Dec 2019 02:12 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत के उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दिकी के पुत्र टिपू सुल्तान के एसबीआई के हुसैनाबाद मुख्य शाखा में स्थित एकाउंट से साईबर अपराधियों ने 67 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली है। मामला प्रकाश में आने के बाद नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने हुसैनाबाद थाना और डालटनगंज के साइबर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। आवेदन में कहा गया है कि उनके बेटे का एटीएम उनके पास है। परंतु साइबर अपराधियों के द्वारा चार बार में 67 हजार रुपए की निकासी फर्जी एटीएम कार्ड से की गयी है। दो बार 20-20 हजार रुपए, दो बार 10-10 हजार और एक बार सात हजार रुपए की निकासी की गई हैं। उन्होंने कहा है कि जब वे राशि की निकासी करने गए तो पता चला कि उनके पुत्र के खाता संख्या 36694593184 में प्रर्याप्त राशि नहीं है। पासबुक व एटीएम कार्ड उनके पास था। जानकारी के बाद इसकी सूचना बैंक के अधिकारी को दिया गया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें