ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूसरयू की महिला को मेदिनीनगर में साइबर अपराधियों ने ठगा

सरयू की महिला को मेदिनीनगर में साइबर अपराधियों ने ठगा

नक्सल गतिविधि के लिए कुख्यात रहे लातेहार जिले के सरयू गांव निवासी एक महिला को साइबर अपराधियों ने सोमवार की शाम को मेदिनीनगर में ठग लिया। शहर के महिन्द्रा आर्केड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से उक्त...

सरयू की महिला को मेदिनीनगर में साइबर अपराधियों ने ठगा
हिन्दुस्तान टीम,पलामूMon, 02 Sep 2019 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नक्सल गतिविधि के लिए कुख्यात रहे लातेहार जिले के सरयू गांव की एक महिला को साइबर अपराधियों ने सोमवार की शाम को मेदिनीनगर में ठग लिया। शहर के महिन्द्रा आर्केड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से उक्त महिला पैसे की निकासी करने आयी थी। इसी क्रम में साइबर ठग ने महिला को सहायता करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और तत्काल उसके बैंक खाते से 15 हजार रुपये की निकासी कर ली है। मो. कलीम की बेगम सह भुक्तभोगी महिला ने बताया कि उसका मायका चंदवा में है और दुर्घटना में उसके बच्ची का पैर टूट गया है। वह इलाज कराने के लिए अपनी बच्ची शायरा परबीन को लेकर मेदिनीनगर आयी थी। जरूरत के पैसे की निकासी करने और खाते में पैसे की जांच करने वह एटीएम में आयी थी। बेजार होकर रो रही महिला बैंक से सीसीटीवी फुटेज दिखाने का आग्रह की ताकि वह आरोपी को पहचान सके परंतु बैंक से कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद वह पलामू जिले की साइबर थाना मामले को पंजीकृत कराने गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें