ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूसीएस ने एक माह तक चलने वाले शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह का उद्घाटन

सीएस ने एक माह तक चलने वाले शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह का उद्घाटन

पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडीने शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह का उद्घाटन किया। उन्होंने अभिभावको से अपील करते हुए कहा कि बच्चों के तंदुरूस्ती के लिए...

सीएस ने एक माह तक चलने वाले शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह का उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 12 Nov 2019 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडीने शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह का उद्घाटन किया। उन्होंने अभिभावको से अपील करते हुए कहा कि बच्चों के तंदुरूस्ती के लिए विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाएं। शिशु स्वास्थ्य के लिए सरकार की ओर से पूरे माह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सामूहिक सहयोग से ही पोषण माह का उद्देश्य पूरा हो सकेगा। विटामिन ए सिरप के फायदे के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि इससे शिशु मृत्यु दर में कमी आती है। साथ ही रतौंधी, कुपोषण जैसी बीमारियां दूर भागती हैं। इसी तरह कुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी। फिलहाल पलामू में 145 कुपोषित बच्चे चिंह्नत हैं। घर-घर में आयोडिन की जांच भी की जाएगी। डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता ने कहा कि पलामू में नौ माह से पांच वर्ष तक के दो लाख तीन हजार 370 बच्चों को विटामिन ए का खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें 22902 एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा। बच्चों को एक एमएल विटामिन एक सिरप पिलाया जाएगा। मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, क्वालिटी इसुरेंस के जिला समन्वयक संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें