ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूभाकपा रेल पटरी पर उतरकर करेगी विरोध

भाकपा रेल पटरी पर उतरकर करेगी विरोध

अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के आवाहन पर 18 अक्तूबर को प्रस्तावित छह से आठ घंटे का रेल रोको कार्यक्रम पलामू में भी किया जायेगा। भाकपा के पलामू...

भाकपा रेल पटरी पर उतरकर करेगी विरोध
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSun, 17 Oct 2021 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मेदनीनगर। संवाददाता

अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के आवाहन पर 18 अक्तूबर को प्रस्तावित छह से आठ घंटे का रेल रोको कार्यक्रम पलामू में भी किया जायेगा। भाकपा के पलामू जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून को रद्द करने के मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसान शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने गाड़ी चढ़ा कर किसानों की हत्या कर दी जो अभी कानून के गिरफ्त में है। लेकिन गृह राज्य मंत्री ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। राज्यमंत्री के बर्खास्तगी सहित तीनों कृषि कानून को रद्द करने के मांगों को लेकर किसान संगठनों ने रेल रोको कार्यक्रम आहूत किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पलामू जिला परिषद सड़क से लेकर रेल पटरी पर उतर कर इसका विरोध प्रदर्शन करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें