ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूझूठे मुकदमे में फंसाने की शिकायत की

झूठे मुकदमे में फंसाने की शिकायत की

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी खुर्द गांव के टोला बनकट के ग्रामीणों ने अपने ही गांव की एक महिला और उसकी बेटी के खिलाफ...

झूठे मुकदमे में फंसाने की शिकायत की
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 10 Jun 2023 05:00 AM
ऐप पर पढ़ें

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी खुर्द गांव के टोला बनकट के ग्रामीणों ने अपने ही गांव की एक महिला और उसकी बेटी के खिलाफ थाने में शिकायत की है। ग्रामीणों की शिकायत है कि पहले महिला ने झगड़ा की और बाद में झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए केस की है।

ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि संबंधित महिला के परिवार ने अबतक पांच लोगों को डायन बिसाही समेत अन्य झूठे मुकदमे में फंसाने चुका है। केस को सुलह करने के एवज में दोहन किया जाता है। ग्रामीणों ने ओपी प्रभारी समेत पुलिस महानिदेशक, पलामू के पुलिस अधीक्षक, हुसैनाबाद के एसडीओपी, हुसैनाबाद के थाना प्रभारी आदि को पत्र प्रेषित किया है। पंचायत की मुखिया ममता देवी, उपेन्द्र मेहता, रमेश मेहता, दीपक कुमार, अर्जुन मेहता, विनोद मेहता, प्रदीप कुमार आदि ने आवेदन दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें