ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूदो दिन में बकाया मानदेय खाते में भेजे जाने के आश्वासन पर टला सामूहिक आत्मदाह

दो दिन में बकाया मानदेय खाते में भेजे जाने के आश्वासन पर टला सामूहिक आत्मदाह

विशिष्ट दत्तकग्रहण अभिकरण (एसएए) ने 12 कर्मियों ने अधिकारियों के आश्वासन पर सामूहिक आत्मदाह कार्यक्रम को वापस ले लिया। लंबित मानदेय भुगतान की मांग...

दो दिन में बकाया मानदेय खाते में भेजे जाने के आश्वासन पर टला सामूहिक आत्मदाह
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 01 Jan 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर। प्रतिनिधि

विशिष्ट दत्तकग्रहण अभिकरण (एसएए) ने 12 कर्मियों ने अधिकारियों के आश्वासन पर सामूहिक आत्मदाह कार्यक्रम को वापस ले लिया। लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष दो बजे सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी संबंधित कर्मियों ने दी थी। केरोसिन और माचिस के साथ कार्यक्रम स्थल पर दिन के करीब साढ़े 12 बजे पहुंचे गए। परंतु पूर्व से मौजूद दंडाधिकारी सह मेदिनीनगर सदर अंचल के सीओ नरेश कुमार सोनी ने कर्मियों को समझाने का प्रयास किया, परंतु कर्मियों ने कहा कि मानदेय भुगतान को लेकर वे अक्तूबर से ही आंदोलनरत हैं और अबतक मिले आश्वासन कोरा साबित हुआ है। इसके बाद दंडाधिकारी ने पुलिस कर्मियों को कर्मियों से केरोसिन और माचिस ले लेने का निर्देश दिया, परंतु कर्मियों ने केरोसिन के कंटेनर नहीं दिया। कर्मियों की मांग पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम मौके पर पहुंचे और कहा कि उपायुक्त ने आदेश दिया कि कर्मियों के व्यक्तिगत खाते में भुगतान किया जाए। इसके लिए उन्होंने कर्मियों से नाम, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड मांगा। बाद में डीडीसी शेखर जमुआर भी मौके पर पहुंचे और कहा कि उपायुक्त भुगतान करने का आश्वासन दे दिया है। डीडीसी की मौजूदगी में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने दो दिनों में कर्मियों के खाते में बकाया मानदेय भेज देने की बात कही। मौके पर चैनपुर सीओ पोर्लिकाप तिर्की, सदर सीडीपीओ अर्चना कुमारी भी मौजूद थे। विशिष्ट दत्तकग्रहण अभिकरण प्रबंधक सह समन्वयक पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, जूही खातून, सकीना, सावरा, मंजू देवी, सुनील कुमार, रानी कुारी, रमेश कुमार, अनीता कुमारी, मंजू कुमारी, लतावेली आदि आत्मदाह करने पहुंचे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें