मेदिनीनगर। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय से संबद्ध पांकी प्रखंड के मजदूर किसान महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, प्रो. आलोक पाठक के नेतृत्व में नेतरहाट में शैक्षणिक भ्रमण किया। इस क्रम में सुगाबांध आदि की भी स्टडी टीम ने किया। नेतरहाट में सामाजिक एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान भी कैडेट की टीम ने चलाया। प्राचार्य डॉ. प्रेमचन्द महतो ने बताया कि अध्ययन-अध्यापन के साथ एनसीसी की ट्रेनिंग से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। एकता और अनुशासन की सीख भी मिलती है। शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में कैडेट्स नेतरहाट के सनराइज व सनसेट प्वाइंट, सुगाबांध, नेतरहाट स्कूल, नेतरहाट थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
अगली स्टोरी