ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूरेहला को शिक्षित, सुरक्षित और उन्नत बनाने के लिए किया गया मंथन

रेहला को शिक्षित, सुरक्षित और उन्नत बनाने के लिए किया गया मंथन

पुलिस अनुमंडल विश्रामपुर के रेहला थाना परिसर में रविवार को पुलिस और ग्रामीणों की हुई बैठक में रेहला को शिक्षित, सुरक्षित और उन्नत बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य...

रेहला को शिक्षित, सुरक्षित और उन्नत बनाने के लिए किया गया मंथन
हिन्दुस्तान टीम,पलामूMon, 17 Feb 2020 01:49 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस अनुमंडल विश्रामपुर के रेहला थाना परिसर में रविवार को पुलिस और ग्रामीणों की हुई बैठक में रेहला को शिक्षित, सुरक्षित और उन्नत बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों के अलावे थाने के सभी अधिकारी सहित जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद थे। नवपदस्थापित थानेदार लालजी यादव ने अपने पदस्थापन के बाद क्षेत्र की समस्याओं को जानने और उसके निदान के लिए लोगों से अलग-अलग लिखित और मौखिक राय लिया। वहीं उन्होंने सभी लोगों से परिचय प्राप्त कर रेहला को अपराधमुक्त बनाने में अपनी महती सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में क्षेत्र में बढ़ी आपराधिक घटनाओं और आम लोगों से बनी दूरी को बेहतर बनाने के लिए सभी लोगों का सहयोग और साथ अपेक्षित है तभी इसपर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने बैठक में शामिल लोगों को सादे कागज देकर अपना सुझाव और क्षेत्र की समस्याओं को लिखने की गुजारिश की ताकि उस दिशा में काम किया जा सके। थानेदार ने बैठक में शामिल सभी लोगों को यह बताया कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अगर रात में बीमार पड़ जाता है तो उसकी सूचना मिलने पर पुलिस उसे अपनी गाडी से अस्पताल पहुचायेगी। इसीतरह गढ़वा रोड स्टेशन से भी जरूरत पड़ने पर रात में लोगों को उसे घर पहुचाया जाएगा। उन्होंने बैठक में शामिल लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी लोग मिलकर प्रयास करें तभी रेहला सुरक्षित, शिक्षित और उन्नत बनेगा। उन्होंने क्षेत्र के छात्रों को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत मदद करने का भी आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें