ढाई घंटे तक प्रमुख व बीडीओ को करना पड़ा इंतजार
मनरेगा कार्यों के निरीक्षण के दौरान तोलरा पंचायत सचिवालय पर दोपहर पहुंचे प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार चौबे और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पांडेय ने पंचायत सचिवालय बन्द पाकर पंचायत सचिव को जमकर फटकार...

मनरेगा कार्यों के निरीक्षण के दौरान तोलरा पंचायत सचिवालय पर दोपहर पहुंचे प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार चौबे और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पांडेय ने पंचायत सचिवालय बन्द पाकर पंचायत सचिव को जमकर फटकार लगाई। लगभग ढाई घंटे तक बीडीओ और प्रमुख को कार्यालय खुलने का इंतजार करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने प्रमुख व बीडीओ के समक्ष कई मामले को रखा जिसमें कार्रवाई को लिए पंचायत सेवक को निर्देश भी दिया गया है। निरीक्षण के दौरान कोई रोजगार सेवक भी मौजूद नहीं था। इसीतरह गुरहा पंचायत में चल रहे कार्यों का भी बीडीओ ने निरीक्षण किया। बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास, जलमीनार की स्थिति की जानकारी लेते हुए प्रवासी मजदूरों के लिए भी काम की व्यवस्था करने की बातें कही। वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर खोल कर ले गए समर्सिबल पंप को अविलंब लाकर लगाने का निर्देश दिया।
