Celebrating Atal Bihari Vajpayee s 100th Birth Anniversary at Scheduled Caste Residential School in Palamu आवासीय उच्च विद्यालय के बच्चों को किया प्रोत्साहित, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsCelebrating Atal Bihari Vajpayee s 100th Birth Anniversary at Scheduled Caste Residential School in Palamu

आवासीय उच्च विद्यालय के बच्चों को किया प्रोत्साहित

हरिहरगंज प्रखंड के अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 25 Dec 2024 11:18 PM
share Share
Follow Us on
आवासीय उच्च विद्यालय के बच्चों को किया प्रोत्साहित

हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के कौआखोह स्थित अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय बुधवार को समारोह आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई गई। साथ ही छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू, जिला उद्यान पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी सहित कई शिक्षक और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री की श्रद्धांजलि दी। कल्याण पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। जिला उद्यान और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस बीच पदाधिकारियों ने छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर आकांक्षी ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर प्रणव कुमार, बीएओ ब्रजेश कुमार के साथ ही मुखिया जितेन्द्र पासवान, संदीप यादव, सनोज गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि अनिल पासवान, मिथिलेश पासवान, प्रधानाचार्य श्रवण कुमार, बिंदेश्वरी राम, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।