ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूरेल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं मवेशी

रेल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं मवेशी

सीआईसी रेल खंड के डालटनगंज और गढ़वारोड के बीच कजरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पालतू मवेशी बड़ी रेल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। पशुपालक रेलवे प्लेटफार्म के ट्रैक और बगल में पशुओं को चरा रहे हैं।...

रेल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं मवेशी
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 13 Feb 2018 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सीआईसी रेल खंड के डालटनगंज और गढ़वारोड के बीच कजरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पालतू मवेशी बड़ी रेल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। पशुपालक रेलवे प्लेटफार्म के ट्रैक और बगल में पशुओं को चरा रहे हैं। कजरी और राजहरा रेलवे स्टेशन के बीच कई बड़ी रेल दुर्घटना हुई है। इस इलाके में महीने में दो से दिन दुर्घटना होती है, कजरी रेलवे स्टेशन से कुछ सौ मीटर आगे कई लोगों की दुर्घटना में मौत हुई है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता किशोर कुमार ण्डेय ने बताया कि कजरी रेलवे स्टेशन पर स्थिति भयावह है, पशुओं के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर सुविधा नाम की कोई चिज मौजूद नहीं है, प्लेटफार्म पर शौचालय और पेयजल की सुविधा मौजूद नहीं है। कजरी रेलवे स्टेशन से पाटन, चैनपुर, पड़वा, बिश्रामपुर समेत कई कई इलाके के लोग सफ़र करते हैं। रात में प्लेटफार्म पर लाइट की भी सुविधा मौजूद नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें