ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूलॉकडाउन से सेवासदन में दस फीसदी ही पहुंच रहे प्रसव के मामले

लॉकडाउन से सेवासदन में दस फीसदी ही पहुंच रहे प्रसव के मामले

पलामू में निजी सेक्टर के सबसे बड़े मेटरनिटी अस्पताल के रूप में ख्यात प्रकाश चंद्र जैन सेवा सदन ने फिलवक्त आउट डोर सेवाओं को स्थगित कर दिया है। परंतु प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचने वाले वैसे मरीजों...

लॉकडाउन से सेवासदन में दस फीसदी ही पहुंच रहे प्रसव के मामले
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 07 Apr 2020 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

पलामू में निजी सेक्टर के सबसे बड़े मेटरनिटी अस्पताल के रूप में ख्यात प्रकाश चंद्र जैन सेवा सदन ने फिलवक्त आउट डोर सेवाओं को स्थगित कर दिया है। परंतु प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचने वाले वैसे मरीजों जिन्हे पहले से अस्पताल से संबद्ध चिकित्सकों ने तिथि दे रखा है, उन्हे संपूर्ण सुरक्षा का अनुपालन करते हुए प्रसव कराया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान उक्त अस्पताल में प्रसव की संख्या गिरकर करीब दस फीसदी रह गयी है। अस्पताल के चिकित्सव व चिकित्साकर्मी भी कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद सशंकित है परंतु आपातकालीन सेवा से संबंधित होने के कारण सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग कर सेवा दे रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन ट्रस्ट के सचिव सुरेश जैन ने बताया कि वैश्विक महामारी से संक्रमित होने के खतरे सभी के लिए समान है और सामजिक दूरी का अनुपालन करना सभी के लिए अनिवार्य भी है। परंतु आपातकालीन सेवा के लोगों को चुनौती का सामना करना ही होता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के पास फिलवक्त आईसीयू व वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है। शिशुओं के लिए एनआईसीयू की ही सुविधा फिलवक्त उपलब्ध है। चिकित्सकों की सलाह पर एक यूनिट वेंटिलेटर का भी आर्डर दिया गया है परंतु लॉकडाउन के कारण वेंटिलेटर भी पटना में ही पड़ा हुआ है। बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन किसी भी विकट परिस्थिति में जिला प्रशासन के साथ खड़ा रहने को तत्पर है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने एंबुलेंस संबंधी जानकारी मांगी थी जिसे उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही नये भवन के सेकंड फ्लोर को कोरोना संबंधी मरीजों के लिए वार्ड बनाने के लिए खाली रखे जाने की जानकारी भी दे दी गई है। हालांकि श्री जैन ने यह भी बताया कि प्रसव के लिए काफी कम संख्या में मरीजों के आने के कारण अस्पताल के अधिकांश वार्ड खाली ही है। जरूरत के अनुरूप जिला प्रशासन को अस्पताल के अन्य वार्ड भी उपलब्ध करा दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें