ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूफ्री में रक्त दे कर कंगाल हुआ ब्लड बैंक

फ्री में रक्त दे कर कंगाल हुआ ब्लड बैंक

फ्री का ब्लड दे कर कंगाल हो गया है पलामू का जय जवान संघ ब्लड बैंक। बुधवार से शुक्रवार की दोपहर तक ब्लड बैंक में एक भी यूनिट ब्लड नहीं था। ब्लड नहीं रहने के कारण गुरुवार को बैंक में तोड़फोड़ भी हुई।...

फ्री में रक्त दे कर कंगाल हुआ ब्लड बैंक
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 15 Sep 2017 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

फ्री का ब्लड दे कर कंगाल हो गया है पलामू का जय जवान संघ ब्लड बैंक। बुधवार से शुक्रवार की दोपहर तक ब्लड बैंक में एक भी यूनिट ब्लड नहीं था। ब्लड नहीं रहने के कारण गुरुवार को बैंक में तोड़फोड़ भी हुई। शुक्रवार के दोपहर बाद बैंक के चार लैब तकनीशियन और एक वोलिनटियर ने रक्त दान किया जिसके बाद पांच यूनिट ब्लड जमा हुआ। पलामू का ब्लड बैंक से पलामू, गढ़वा और लातेहार के सरकारी और निजी नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को ब्लड जाता है। पलामू ब्लड बैंक का संचालन भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी कर रही है। अगस्त महीने में ब्लड बैंक से 119 यूनिट ब्लड फ्री में जारी किया गया है जिसमें से 50 से अधिक यूनिट अकेले रेड क्रॉस के सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता के अनुशंसा पर जारी किया गया है, जबकि 25 यूनिट पलामू सिविल सर्जन और 42 यूनिट रक्त दान करने वाले वोलिनटियर के अनुशंसा पर जारी किया गया है। अगस्त महीने में कुल 1138 यूनिट ब्लड रोटेशन में रहा जिसमें से 90 प्रतिसत से अधिक यूनिट मरीज को ब्लड के बदले ब्लड का मामला है। 119 यूनिट ब्लड सिर्फ अधिकारीयों के अनुशंशा पर जारी किया गया, जिसमें लिखा गया की जीवन को बचाने के लिए खून की जरुरत है। हिंदुस्तान को मिली जानकारी के अनुसार सचिव के हस्ताक्षर के बिना अप्रैल महीने में करीब 150 यूनिट ब्लड जारी किया गया, पूरे महीने में एक भी दिन सचिव ब्लड बैंक नहीं गए थे, जबकि उन्होंने अनुसंसा किया था। मामले में डीसी ने एक ब्लड बैंक के एक कर्मी पर कारवाई भी किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें