ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूदिवंगत आजसू नेता बॉबी खान के भाई की गोली मारकर हत्या

दिवंगत आजसू नेता बॉबी खान के भाई की गोली मारकर हत्या

पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के पॉस एरिया में एक जेलहाता स्थित आवास पर तीन अज्ञात अपराधियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता सह पलामू के दिवंगत आजसू नेता बॉबी खान के छोटे भाई राशिद अहमद सिद्दीकी उर्फ...

दिवंगत आजसू नेता बॉबी खान के भाई की गोली मारकर हत्या
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 21 Jan 2020 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के पॉस एरिया में एक जेलहाता स्थित आवास पर तीन अज्ञात अपराधियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता सह पलामू के दिवंगत आजसू नेता बॉबी खान के छोटे भाई राशिद अहमद सिद्दीकी उर्फ गुड्डू खान (करीब 40) के सीने में गोली मार दी। आनन-फानन में परिजनों ने गुड्डू खान को पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत पाया गया। ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि गुड्डू खान को दो गोली है। एक गोली सीने में और दूसरी गोली बाजू होते हुए सीने में लगा है। परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे तीन युवक आवास पर पहुंचकर पहले बरामद में बात की। फिर बातचीत करते हुए बाउंड्री में सभी निकल गये। बाउंड्री के अंदर ही तीनों में से एक युवक ने कई राउंड गोली चलायी। गोली की आवाज सुनकर जब वे लोग बाहर निकले तो तीनों युवक भागते हुए दिखे जबकि गुड्डू खान जमीन पर गिरे हुए थे। तीनों युवक बाइक एक ही बाइक पर थे व मफलर से चेहरा ढके हुए थे। घटना की सूचना मिलते हुए मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा बल के साथ अस्पताल पहुंचकर मामले की अनुसंधान शुरू कर दिया है। बॉबी खान की हत्या 2010 में उक्त आवास के पास ही कर दी गयी थी। वहीं 2013 में बॉबी खान के बड़े भाई सह बैंकर इस्तेयाक अहमद खान उर्फ पप्पु खान की हत्या शहर के रेड़मा स्थित काली मंदिर के पास बैंक जाने के क्रम में दिन के करीब 11 बजे कर दी गयी थी। बाइक सवार अपराधियों ने पप्पु खान की हत्या की थी। घटना की सूचना के बाद शहरवासियों की भीड़ अस्पताल में जुटने लगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें