Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूBrahmadev Prasad Calls for Unity and Support for OBC Rights in Vishwaam Pur Assembly

ओबीसी एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ने बढ़ाया समर्थकों का दायरा

विश्रामपुर के निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद ने समर्थकों को एकजुट करते हुए कहा कि वह पिछड़ा वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने बसपा और आजाद समता पार्टी के नेताओं को ओबीसी एकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 2 Nov 2024 11:29 PM
share Share

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। ओबीसी एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद उर्फ बीडी प्रसाद ने शनिवार को समर्थकों का दायरा बढ़ाते हुए क्षेत्र में बदलाव के लिए अधिक से अधिक मत से जीताने का आह्वान किया। विश्रामपुर स्थित अपने चुनावी कार्यालय में बसपा व आजाद समता पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता को ओबीसी एकता मंच में शामिल कराते हुए बीडी प्रसाद ने पिछड़ा वर्ग को उसका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखने की बात की। झारखंड क्रांति मंच के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने बीडी प्रसाद को सहयोग देने की बात कही और आम मतदाताओं से भी सहयोग का आह्वान किया। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि वे पार्टी नेताओं की कारगुजारियों से आहत होकर मोर्चा में शामिल होकर बीडी प्रसाद को मदद करने निकल पड़े हैं। आजाद समता पार्टी के गढ़वा जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार रवि भी बीडी प्रसाद के साथ जुड़ गए। मौके पर गोकुल वसंत, विनोद कुमार, प्रशांत ठाकुर, गोरख चौधरी, नंदु चंद्रवंशी, गिरजा प्रसाद विश्वकर्मा, सिराजुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें