ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूलॉकडाउन में हरिहरगंज में 18 घंटे से फंसा है बिहार के युवक का शव

लॉकडाउन में हरिहरगंज में 18 घंटे से फंसा है बिहार के युवक का शव

पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत मोड़ पर स्थित भाई के ससुराल में बिहार के औरंगाबाद निवासी 25 वर्षीय वीरेन्द्र राम युवक की शनिवार की रात में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है। रविवार की...

लॉकडाउन में हरिहरगंज में 18 घंटे से फंसा है बिहार के युवक का शव
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSun, 26 Apr 2020 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत मोड़ पर स्थित भाई के ससुराल में बिहार के औरंगाबाद निवासी 25 वर्षीय वीरेन्द्र राम युवक की शनिवार की रात में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है। रविवार की देर शाम तक युवक के शव को नहीं उठाया गया है। एनएच-139 के पास सरसोत मोड़ में निवास करने वाले हीरा राम के रिश्तेदार 25 वर्षीय वीरेंद्र राम की मौत के बाद परिजन उसके शव को पैतृक गांव ले जाना चाहते हैं परंतु लॉकडाउन के कारण शनिवार की शाम तक अनुमति नहीं मिली है। मृतक के परिजनों पलामू और औरंगाबाद दोनों जिले के प्रशासन के संपर्क में है। संबंधित बीडीओ हरिशंकर बारिक ने बताया कि वीरेंद्र राम की मौत की सूचना मिली है। परिजन शव पैतृक गांव रफीगंज ले जाने की मांग कर रहे थे। परंतु ऐसी अनुमति देना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। वहीं पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल के एसडीएम नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि बीडीओ से मामले की जानकारी मिली है। मृतक के परिजन शव को बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत रफीगंज ले जाना चाहते हैं। परंतु वे शव ले जाने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। इसके कारण अनुमति नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर औरंगाबाद जिले के अधिकारी शव ले जाने के लिए परमिशन देते हैं तो वे लोग शव को ले जाने से नहीं रोकेंगे। परिजनों ने बताया कि बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के रफीगंज थाना क्षेत्र के राजाविगहा निवासी वीरेन्द्र राम गत डेढ़ माह से अपने रिश्तेदार हीरा राम के घर रह रहा था। हीराराम के लड़का राजकुमार राम ने बताया कि बीती रात बीरेन्द्र को पेट में अचानक दर्द हो गया और उसके थोड़े देर बाद ही मौत हो गयीञ वीरेन्द्र उनके सगे बहनोई के छोटे भाई थे। उन्होंने बताया कि मौत के बाद शव ले जाने के लिए पैतृक गांव कोशिश किया गया। लेकिन स्थानीय प्रशासन अनुमति नहीं दी है। इसके बाद औरंगाबाद के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें