ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूबीएलओ आपके द्वार कार्यक्रम आज और कल

बीएलओ आपके द्वार कार्यक्रम आज और कल

जिले के उंटारी रोड प्रखंड कार्यालय की बीडीओ कुमुदिनी टुडू ने शुक्रवार को बीएलओ तथा सुपरवाइजर के साथ बैठक कर मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके वोटरों के नाम जोड़ने को लेकर विमर्श...

बीएलओ आपके द्वार कार्यक्रम आज और कल
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 18 Oct 2019 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के उंटारी रोड प्रखंड कार्यालय की बीडीओ कुमुदिनी टुडू ने शुक्रवार को बीएलओ तथा सुपरवाइजर के साथ बैठक कर मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके वोटरों के नाम जोड़ने को लेकर विमर्श किया। साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले वैसे वोटर जिनका नाम सूची में अबतक शामिल नहीं हुआ है उनका नाम भी जोड़ने का निर्देश दिया। बैठक में तय हुआ कि बीएलओ आपके द्वार कार्यक्रम में 19 और 20 अक्टूबर को प्रखंड के हर घर तक जाकर एक जनवरी 2019 को 18 या उससे अधिक आयु पूरा करने वाले युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए फार्म-6 प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सत्यापन के क्रम में अनुपस्थित वोटर, दूसरे जगह शिफ्ट हो जाने वाले वोटर और मृत वोटर की भी पहचान की जायेगी। जिस बूथ का महिला लिंगानुपात कम है उस बूथ पर विशेष रूप से महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 भरा जाएगा। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित कर उनकी सूची उपलब्ध कराया जाएगा। सभी सुपरवाइजर उस दिन अपने क्षेत्र में जाकर निगरानी करेंगे। चुनाव पाठशाला एवं इएलसी का गठन करने को लेकर भी विमर्श किया गया। साथ ही इवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण भी दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें