ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूजैव विविधता प्रबंधन समिति गठित

जैव विविधता प्रबंधन समिति गठित

प्रखंड क्षेत्र में जैव संसाधनों के संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर प्रखंड सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख व मुखिया के अलावे अधिकारी शामिल...

जैव विविधता प्रबंधन समिति गठित
हिन्दुस्तान टीम,पलामूWed, 15 Jan 2020 01:35 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र में जैव संसाधनों के संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर प्रखंड सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख व मुखिया के अलावे अधिकारी शामिल हुए। इसमें जैव विविधता संरक्षण संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए जिला पार्षद सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि जैव के संरक्षण व संवर्धन की की यहां अत्यंत जरुरत है। उन्होंने समिति के माध्यम चालू वर्ष में किये जाने वाले कार्यों पर विस्तृत प्रकाष डालते हुए कहा कि इसे लिये समिति का गठन आवश्यक है। सर्वसम्मति से गठित प्रखंड जैव विविधता प्रबंधन समिति में अध्यक्ष उपप्रमुख कमर रजा, सचिव महेन्द्र पासवान, सदस्य किरण देवी, उषा देवी, अखिलेश राम, सुदर्शन यादव, दयानंद मेहता चुने गये। बैठक में बीडीओ राहुल देव, बीपीओ आशीष कुमार, बीपीआरओ गिरिवर उरांव के अलावा मुखिया कमलेश सिंह, भोला राम, अरुण पांडेय, रब्बानी अंसारी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें