हरिहरगंज ब्लाक परिसर से बाइक की चोरी
पलामू जिले के हरिहरगंज ब्लाक सह अंचल कार्यालय से बुधवार को शहर के खाप कटैया निवासी अजय साव का बाइक चोरी हो गई है। अजय साव ने बताया कि ब्लौक कार्यालय...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 25 Aug 2022 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें
हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज ब्लाक सह अंचल कार्यालय से बुधवार को शहर के खाप कटैया निवासी अजय साव का बाइक चोरी हो गई है। अजय साव ने बताया कि ब्लौक कार्यालय में काम को लेकर अपाची बाइक से गए थे। बाइक ब्लॉक कार्यालय के बाहर पार्क कर दिये थे। जब काम करा कर कार्यालय से बाहर निकले तो बाइक गायब था। इस मामले की सूचना हरिहरगंज थाना को भी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
