ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपलामू में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

पलामू में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

उत्पाद विभाग ने गुरुवार को पलामू के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में शराब बनाने के एक ऐसे भट्ठी को पकड़ा, जो...

पलामू में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 13 Jul 2017 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्पाद विभाग ने गुरुवार को पलामू के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में शराब बनाने के एक ऐसे भट्ठी को पकड़ा, जो पहाड़ों से घिरा हुआ था और नाले के किनारे बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनायी जा रही थी। प्लास्टिक के जार में बड़ी मात्रा में जावा महुआ को तैयार किया जा रहा था। बरामद महुआ जावा और शराब को पुलिस और उत्पाद विभाग के जवानों ने नाले में बहा दिया, जबकि प्लास्टिक के जार को क्षतिग्रस्त कर फेंक दिया। एसपी इंद्रजीत महथा और उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार के नेतृत्व में हुसैनाबाद अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक मुक्ति प्रकाश, उत्पाद बल, गृहरक्षकों तथा लेस्लीगंज थाना के सहयोग से लेस्लीगंज थाना के तेतरिया, बंसदोहर, कटोनन्दा, कनौदा एवं गोपालगंज आदि जगहों पर छापामारी कर लगभग 500 किलो जावा महुवा तथा 50 लीटर अवैध चुलाई महुआ शराब तथा 2.6 लीटर बीयर बरामद करते हुए ओमप्रकाश साव उर्फ डोलन साव तथा मोहन साव को पकड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें