ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूबीडीओ ने ग्रामीणों को किया टीकाकरण के लिए प्रेरित

बीडीओ ने ग्रामीणों को किया टीकाकरण के लिए प्रेरित

कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा डोज का विशेष अभियान हुसैनाबाद प्रखंड में शुरु हुआ है। दो दिवसीय इस विशेष टीकाकरण अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों...

बीडीओ ने ग्रामीणों को किया टीकाकरण के लिए प्रेरित
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSun, 30 May 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

हुसैनाबाद। प्रतिनिधि

कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा डोज का विशेष अभियान हुसैनाबाद प्रखंड में शुरु हुआ है। दो दिवसीय इस विशेष टीकाकरण अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं, जहां प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने एवं अधिका से अधिक वैसे सभी व्यक्तियों को टीका दिलाया जाए, जिन्होंने पहली डोज ले ली है। इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयबिरस लकड़ा ने प्रखंड के घाघरा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया। बीडीओ ने लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया। बीडीओ ने लोगों से अपील किया है कि वैक्सीन सुरक्षित है। इसे लेने के बाद कोविड-19 संक्रमण के खतरे से बचाव होगा। बीडीओ ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का भी अनुपालन को लेकर लोगों को जागरूक किया। बीडीओ ने कहा कि ई-पास लेकर ही वाहनों का परिचालन करें। वहीं सभी लोग मास्क अवश्य लगायें। मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखने से कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी। उन्होंने घरों से अनावश्यक रूप से नहीं निकलने की सलाह दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें