Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsBajrang Dal s Sanskar Week from November 23 to 30 Drug De-addiction Campaign Planned

बजरंग दल का संस्कार सप्ताह समारोह को गति देने का निर्णय

मेदिनीनगर में बजरंग दल का संस्कार सप्ताह 23 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक मनाया जाएगा। इस दौरान नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 'रन फॉर हेल्थ' कार्यक्रम शामिल है। इसके अलावा, गीता जयंती के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 27 Nov 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। 23 नवंबर से 30 नवंबर तक बजरंग दल का संस्कार सप्ताह मनाया जा रहा है। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पलामू के जिला कार्यालय में एक टोली की बैठक कार्यक्रम को गति देने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अजीत पाठक और संचालन जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि प्रांत से प्राप्त निर्देश के अनुसार 23 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक बजरंग दल का संस्कार सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस के लिए रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम आयोजित कर के युवाओं को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया जाएगा। 11 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक गीता जयंती के उपलक्ष्य में शौर्य दिवस समारोह आयोजित करने की योजना बनाई गई है। 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना भी बनाई गई। उपरोक्त सभी कार्यक्रम बजरंग दल के नेतृत्व में किया जाएगा। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए तिथि और समय निर्धारित करके योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने की निर्णय ली गई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के पलामू विभाग सह मंत्री महेंद्र नाथ, पूर्व संयोजक बजरंग दल राकेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पाठक, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, सह-मंत्री अमित तिवारी, उपाध्यक्ष लाला प्रसाद यादव, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें