अपराध नियंत्रण, शांति व जन-सुरक्षा पर हुई चर्चा
हैदरनगर में एसडीपीओ एस. मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें अपराध नियंत्रण, शांति और जन-सुरक्षा पर चर्चा की गई। पुलिस और जनता के बीच विश्वास को बढ़ावा देने के लिए...

हैदरनगर, प्रतिनिधि। थाना परिसर में सोमवार को एसडीपीओ एस. मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में जागरुकता कार्यशाला कर अपराध नियंत्रण, शांति व जन-सुरक्षा पर चर्चा की गई। नो योर फ्रेंड ऐंड नो योर एनेमिज अर्थात अपने दोस्त व दुश्मन को जाने विषयक कार्यशाला में समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने पर बल दिया गया। थाना प्रभारी अफजल अंसारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी, पुलिस कर्मी, चौकीदार सहित मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि भी कार्यशाला में शामिल हुए। एसडीपीओ ने कार्यशाला में कहा कि कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर चर्चा कर कहा कि समाज में अपराध नियंत्रण, शांति व जनसुरक्षा के लिए अपने दोस्त और दुश्मन को जानना जरूरी हैं। समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने के निमित अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करने वालों की पहचान करना जरूरी है। पुलिस व जनता के बीच विश्वास, अपराध नियंत्रण की पहली कड़ी है। मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका की चर्चा करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाना उनकी नैतिक जिम्मेवारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।