ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूहैदरनगर बंद का एसडीपीओ ने लिया जायजा

हैदरनगर बंद का एसडीपीओ ने लिया जायजा

विजयादशमी जुलूस के दौरान कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन मामले में प्राथमिकी से संबंधित वाद का निष्पादन अदालत के माध्यम से ही किया जा सकता है। हैदरनगर के...

हैदरनगर बंद का एसडीपीओ ने लिया जायजा
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSun, 17 Oct 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

हैदरनगर। प्रतिनिधि

विजयादशमी जुलूस के दौरान कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन मामले में प्राथमिकी से संबंधित वाद का निष्पादन अदालत के माध्यम से ही किया जा सकता है। हैदरनगर के थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि नामजद और अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। विसर्जन जुलूस में समिति ने सरकार व प्रशासन के कोविड गाइडलाइन व अन्य नियमों का उल्लंघन किया गया है। जुलूस में उपस्थित पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों के आदेश की भी अवहेलना की गयी है। केस वापस करने की समिति की मांग अर्नगल है। दूसरी तरफ समिति के संरक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि समिति ने कोई भी नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। न्यायालय का आदेश सर्वोपरि है। वे अपनी सफाई न्यायालय में रखेंगे। समिति ने भी पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी तैयार करायी है जिसे ससमय न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा। समिति के सचिव प्रशांत कुमार, अध्यक्ष पवन जयसवाल ने उपायुक्त से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुझाने का आग्रह किया है। बाजार बंद होने की सूचना के बाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें