रंगदारी से जुड़ा मामला एटीएस को सौंपने की तैयारी
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना एफआईआर संख्या 424/2024 की जांच आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) करेगी। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि इस मामले से जुड़

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना की जांच आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) करेगी। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि इस मामले से जुड़ी सभी फाइलें एटीएस को सौंपने जा रही है, यह एफआईआर संख्या रंगदारी से जुड़ा मामला है। शहर थाना क्षेत्र के पत्थर व्यवसायिक शशिकांत गुप्ता ने टाउन थाने में 28 नवंबर 2024 को दर्ज कराया था। इसमें दीपक सिंह नामक अपराधी ने व्यवसायी शशिकांत गुप्ता से उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिए रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी। उन्होंने बताया कि दीपक सिंह के नाम से छतरपुर, हरिहरगंज, पिपरा, डालटनगंज और पलामू के चैनपुर इलाके के पत्थर खदान व्यवसायी को मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।