ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूहुसैनाबाद थाने का एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

हुसैनाबाद थाने का एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पलामू प्रमंडलीय यूनिट ने गुरुवार की सुबह में पलामू जिले के हुसैनाबाद थाने के सहायक सब-इंस्पेक्टर संतोष कुमार को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया...

हुसैनाबाद थाने का एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 25 Sep 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पलामू प्रमंडलीय यूनिट ने गुरुवार की सुबह में पलामू जिले के हुसैनाबाद थाने के सहायक सब-इंस्पेक्टर संतोष कुमार को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट के एक केस में मुदालय का नाम हटाने और प्रतिपक्षी को जेल भेजने के लिए आरोपी से छह हजार रुपये रिश्वत लेने के क्रम में गुरुवार को एसीबी की टीम ने संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है। 43 वर्षीय संतोष कुमार, धनबाद के रहने वाले हैं और संबंधित केस के अनुसंधान पदाधिकारी थे। एसीबी के पलामू कार्यालय के अनुसार 22 वर्षीय युवक आशीष कुमार यादव उर्फ कपील जो हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के संढा गोरेयाथान निवासी है, ने एससीबी कार्यालय में आवेदन दिया कि उनके पिता लालमोहन यादव ने हुसैनाबाद थाने में मारपीट का केस (कांड संख्या 170/2020) गत 11 जुलाई को किया है। इस केस में नन्कु यादव वगैरह को मुदालय बनाया गया है। नन्कू यादव वगैरह ने भी आशीष कुमार यादव व परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ काउंटर प्राथमिकी (कांड संख्या 171/2020) करायी है। हुसैनाबाद थाना में पदस्थापित सहायक सब-इंस्पेक्टर संतोष कुमार दोनों केस के अनुसंधान पदाधिकारी बनाये गये हैं। एसीबी को दिये आवेदन के अनुसार जब वादी आशीष कुमार यादव उर्फ कपिल अपने केस बारे में जानकारी लेते अनुसंधान पदाधिकारी से मिला तब उन्होंने वादी को भी आरोपी बनाये जाने की जानकारी देते हुए केस से नाम हटाने के लिए आठ हजार रुपये रिश्वत की मांग की। साथ ही विपक्षी पार्टियों को गिरफ्तार कर जेल भेज देने की बात कही। जब वादी ने कहा कि प्रतिपक्षी ने झुठा केस किया है तब अनुसंधान पदाधिकारी संतोष कुमार ने ज्यादा नहीं बोलने और पैसा नहीं देने पर अंदर कर देने की चेतावनी दी। वादी आशीष कुमार यादव के आवेदन के तत्थों को सत्यापित करने के क्रम में एसीबी की टीम ने आरोप को सही पाया। सत्यापन के क्रम में संतोष कुमार ने छह हजार रुपये की मांग की और वादी ने छह हजार रुपये लाकर देने की बात कही। इस आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पलामू थाने में कांड संख्या 12/2020 गत 23 सितंबर को दर्ज कर धावा टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में धावा टीम ने 24 सितंबर की सुबह में वादी आशीष कुमार यादव उर्फ कपिल से छह हजार रुपये रिश्वत लेते सहायक सब-इंस्पेक्टर सह अनुसंधान पदाधिकारी संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें