ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूएआरओ ने सतबरवा में निर्वाचन से जुड़े सदस्यों संग किया विमर्श

एआरओ ने सतबरवा में निर्वाचन से जुड़े सदस्यों संग किया विमर्श

पलामू जिले के सतबरवा में प्रखंड स्तरीय निर्वाचन संबंधी समीक्षात्मक एवं गरुडा एप तथा भीएचए ऐप का प्रशिक्षण गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष...

एआरओ ने सतबरवा में निर्वाचन से जुड़े सदस्यों संग किया विमर्श
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 02 Dec 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सतबरवा। प्रतिनिधि

पलामू जिले के सतबरवा में प्रखंड स्तरीय निर्वाचन संबंधी समीक्षात्मक एवं गरुडा एप तथा भीएचए ऐप का प्रशिक्षण गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में दिया गया। एआरओ सह सीओ युगेश्वर सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गरुडा ऐप और वोटर हेल्पलाइन एप ( भीएचए) का प्रयोग सभी बीएलओ करेंगे। बीएलओ की सहायता प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को करना है। प्रज्ञा केंद्र वाले दोनों ऐप के बारे में बीएलओ और सुपरवाइजर को जानकारी देंगे ताकि इन्हें ऐप से काम करने में परेशानी नहीं हो सके। बूथ-330 (हुडमुड गांव) में बेहतर तरीके से कार्य करने वाली बीएलओ उषा देवी को सीओ ने सम्मानित करने का भरोसा दिया है। उषा देवी ने 184 मतदाताओं का नाम इस ऐप के माध्यम से सूचीबद्ध किया है। प्रशिक्षण में सीआई सुनील कुमार, सुजीत कुमार, जनसेवक उमेश मिश्रा, इंदुलता, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, रिमझिम कुमारी, सुनीता सिंह, आशा देवी ने निर्वाचन के कामों में आने वाली कठिनाइयों का जिक्र किया। प्रज्ञा केंद्र संचालकों के अलावे सुपरवाइजर और 54 बूथों के बीएलओ मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें