ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूअसामाजिक तत्वों ने बटाने नदी में डाला जहर, मरी मछलियां

असामाजिक तत्वों ने बटाने नदी में डाला जहर, मरी मछलियां

पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के सरसोत पंचायत अंतर्गत बटाने नदी के हड़ियाही डैम फाटक के पास सोमवार की रात में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने नदी के जल में जहर डाल...

असामाजिक तत्वों ने बटाने नदी में डाला जहर, मरी मछलियां
हिन्दुस्तान टीम,पलामूWed, 17 Jun 2020 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के सरसोत पंचायत अंतर्गत बटाने नदी के हड़ियाही डैम फाटक के पास सोमवार की रात में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने नदी के जल में जहर डाल दिया। इससे नदी की सारी मछलियां व अन्य जलिए जीव मर गए। नदी में जहर डालने से जल जीवन में महामारी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुखिया के प्रतिनिधि सुरेश चौधरी, भोला सिंह, कृष्णा साव, अनिल शर्मा, पिंटू चौधरी, मनीष सिंह सहिंत सैकड़ो ग्रामीणों ने जहर डालने वाले के खिलाफ आक्रोश जताया है। ग्रामीणों सहिंत मुखिया प्रतिनिधि का कहना है कि नदी में जहर डालने से मछलियों के साथ पानी में रहने वाले अन्य जीव भी मर गए हैं। साथ ही नदी के बहाव से जहरीली पानी कोषों दूर पहुंच गया है। नदी के आसपास बसने वाले गांव के लोगों के अलावे, नदी के किनारे घांस चरने वाले पशु गाय, भैंस, बकरियां पक्षियों व अन्य जीवों को भी उक्त पानी पीने से नुकसान हो सकता है। मुखिया प्रतिनिधि ने नदी में जहर डालने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें