Akhil Bharatiya Tailik Sahu Samaj Resolves to Empower Community in Palamu District Meeting समाज में लिए गए निर्णय को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक सदस्य पर : रामदास साहू, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsAkhil Bharatiya Tailik Sahu Samaj Resolves to Empower Community in Palamu District Meeting

समाज में लिए गए निर्णय को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक सदस्य पर : रामदास साहू

मेदिनीनगर में अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज की बैठक में नए वर्ष में समाज को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि रामदास साहू ने सभी सदस्यों को एकजुट रहने और निर्णयों का पालन करने की अपील की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 29 Dec 2024 11:53 PM
share Share
Follow Us on
समाज में लिए गए निर्णय को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक सदस्य पर : रामदास साहू

मेदिनीनगर, संवाददाता। अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज की पलामू जिला कमेटी रविवार को शहर के आरडीएस रमाडा होटल में हुई बैठक में नए वर्ष में नई ऊर्जा के साथ काम करने का संकल्प लिया गया। बैठक के मुख्य अतिथि सह समाज के पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष सह समाजसेवी रामदास साहू ने कहा कि समाज में लिए गए निर्णय का पूरा करने का दायित्व संबंधित प्रत्येक व्यक्ति का है। इससे ही समाज आगे बढ़ सकता है। अगर निर्णय से समाज का कोई व्यक्ति, परिवार या परिवार समूह असहमत है तो उसे बैठक में खुलकर अपनी बात रखनी चाहिए। लक्ष्य को हासिल करने के लिए शुरू किए गए प्रयास के वक्त असहयोग की स्थिति काफी खतरनाक है। पलामू जिला तैलिक साहू समाज के जिला अध्यक्ष ललन साहू की अध्यक्षता तथा अजय साहू व गोविंद साहू के संयुक्त संचालन में हुई बैठक की शुरुआत तैलिक समाज के महापुरुष दानवीर भामाशाह, माता करमा बाई, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी पूरणचंद की तस्वीर पर तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि रामदास साहू, उनकी धर्मपत्नी कुलवंती देवी, रीना देवी, करमचंद साहू, रघुनंदन साहू, वृंदा शाह आदि पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। साथ ही जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर तैलिक साहू समाज को सशक्त करने का निर्णय लिया। संगठन को सशक्त बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने, छात्रावास को सहयोग से शीघ्र पूरा करने एवं विकास पर भी चर्चा की गई। प्रत्येक वर्ष मनाए जाने वाले समाज के कार्यक्रम पर भी बैठक में चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि रामदास साहू ने कहा कि समाज को सशक्त करने के लिए वे हमेशा तत्पर हैं। छात्रावास निर्माण अंतिम चरण में है और उसे शीघ्र पूरा कराया जाएगा। उनकी इच्छा है कि अनूठा छात्रावास बनकर तैयार हो ताकि समाज के विद्यार्थी सहजता से पढ़ाई पूरी कर सकें। उन्होंने कहा कि संगठन स्तर पर जो निर्णय लिया जाता है, उसका अनुपालन करने के लिए सभी को एकजुट रहने की जरूरत है। गत चुनाव में सामंती ताकतों की जगह ओबीसी समाज को जिताने का संकल्प संगठन लिया था, परंतु समाज के कुछ परिवारों ने इस निर्णय के खिलाफ गए। साथ ही उन्हे भी दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया। वे संबंधित परिवार के घर पर जाकर उनसे बात करने का निर्णय लिया है। उन्होंने अनुरोध किया कि जनवरी महीने में समाज के सभी स्तर की कमेटी की एक बैठक जरूर होनी चाहिए। किसी भी संगठन का एक-एक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण होते हैं। कार्यकर्ता नहीं रहेंगे तो संगठन नहीं रहेगा। उन्होंने सभी लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने का अनुरोध किया। साथ ही प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन सह वनभोज शीघ्र कराने की बात कही। अन्य वक्ताओं ने कहा कि पलामू में तैलिक साहू समाज का दीपक जब बुझ रहा था तब समाजसेवी रामदास साहू ने दीप में तेल डालकर उसे जलाए रखने का प्रयास किया है। बैठक में अजय साहू, बनौधी साव, राजा गुप्ता, अनिल साव, रंजीत गुप्ता, रघुनंदन मुखिया, दिनेश साव, मधुसूदन साव आदि ने अपनी बातों को रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।