मेदिनीनगर। संवाददाता
पलामू जिले के सतबरवा में स्थित मलय नदी पर डैम, हैदरनगर स्थित देवीधाम, पलामू व लातेहार जिले की सीमा पर स्थित केचकी संगम, मोहम्मदगंज का भीमचूल्हा और उत्तर कोयल बराज आदि देशी पर्यटकों को खूब रोमांचित करता है। पलामू जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर रामगढ़ प्रखंड के चुनगाबांसडीह एवं चोरहट पंचायत की सीमा पर चुनहटवा नाला का पत्थरों के बीच से बहतस झरना भी खूब आकर्षित करता है। मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में केचकी पहाड़ और अमानत नदी के सिंगरा तट पर दूर तक बिखरे रेत की खूबसूरती भी आकर्षित करती है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि पलामू के सभी 21 प्रखंडों में कोई भी ऐसा नहीं है जहां आधा दर्जन से कम पिकनिक स्पॉट है। हालांकि सभी केंद्र अभी विकासशील अवस्था में हैं। पर्यटकों को अपनी तैयारी के साथ ही जाना पड़ता है। खाने-पीने के सामान खुद ही करनी पड़ती है। आने-जाने के लिए सड़क बेहतर हैं परंतु निजी वाहन से ही जाने-जाने की सुविधा है।
एसडीएम को सुरक्षा पुख्ता रखने को दिया गया है निर्देश : उपायुक्त शशिरंजन ने जिले के तीनों अनुमंडल यथा मेदिनीनगर सदर, छतरपुर व हुसैनाबाद के एसडीएम को सुरक्षा के निमित मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती सभी प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर पर करने व सुरक्षा पुख्ता रखने का निर्देश दिया है। साथ ही कोरोना संकट के निमित सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करने की हिदायत दी है। जिला आपदा प्रबंधन समिति को भी अलर्ट कर दिया गया है।