ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूबैंक और कोषागार के नाम पर स्कूल से गायब रहने वाले हेडमास्टरों पर होगी कार्रवाई : डीएसइ

बैंक और कोषागार के नाम पर स्कूल से गायब रहने वाले हेडमास्टरों पर होगी कार्रवाई : डीएसइ

डीएसइ सुशील कुमार ने शुक्रवार को बीआरसी सूदना में सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (हेडमास्टर) और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के संग बैठक...

बैंक और कोषागार के नाम पर स्कूल से गायब रहने वाले हेडमास्टरों पर होगी कार्रवाई : डीएसइ
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 25 May 2018 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएसइ सुशील कुमार ने शुक्रवार को बीआरसी सूदना में सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (हेडमास्टर) और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के संग बैठक की। बैठक में डीएसइ ने स्पष्ट कहा कि जो भी हेडमास्टर बैंक और कोषागार के नाम पर स्कूल से गायब रहेंगे वैसे हेडमास्टरों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हेडमास्टरों को आवंटन की मांग विहित प्रपत्र में ही करने का निर्देश दिया। सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों से संबंधित सभी कागजात अविलंब डीएसइ कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपनी सेवा पुस्तिका अपने पास नहीं रखें, बल्कि सेवा पुस्तिका को डीडीओ या बीइइओ के पास जमा कर दें। सभी शिक्षकों का ऑनलाईन सेवापुस्तक एचआरएमएस के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित सीमा के अंदर सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तक को एचआरएमएस हो जाना चाहिए क्योंकि इसकी निगरानी राज्य स्तर से की जा रही है। आकस्मिक अवकाश पंजी का लेखा जोखा सही विधि से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही वित्तीय अखिलेखों का संधारण में कोताही नहीं बरतें। कैश बुक को एक सप्ताह में अद्यतन कर लेने का निर्देश दिया। बैठक में बीइइओ अरविंदा कुमारी, सुशील कुमार सिन्हा, सुमन अग्रवाल, बाल्मिकी प्रसाद, सुनेश्वर चौधरी, जय तिवारी समेत सभी बीइइओ और निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें