ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूकोरोना को कमाई का अवसर समझने वालों पर हो कार्रवाई

कोरोना को कमाई का अवसर समझने वालों पर हो कार्रवाई

पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के...

कोरोना को कमाई का अवसर समझने वालों पर हो कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 16 Apr 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर। पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं पलामू के उपायुक्त का आभार जताया है। साथ ही कहा कि निजी अस्पताल संचालक कोरोना आपदा को कमाई का अवसर समझ रहे हैं और इलाज के नाम पर मरीज के परिजनों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। प्रशासन इस लूट पर कड़ी नजर रखे और दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय करे। क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत निबंधित संस्थानों का निबंधन रद करें। जिलाध्यक्ष ने जिले में ज्यादा से ज्यादा वेंटीलेटर और बेड की व्यवस्था कराने, इलाज का रेट चार्ट तय करने, निजी अस्पताल प्रबंधन द्वारा दैनिक बुलेटिन जारी करने आदि की भी मांग की गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें