ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूअभाविप ने जागरूकता अभियान चलाया

अभाविप ने जागरूकता अभियान चलाया

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने 28 मई को दिल्ली में एक 16 वर्षीय छात्रा की सरेआम हत्या के विरोध में आबादगंज स्थित मिशन स्कूल...

अभाविप ने जागरूकता अभियान चलाया
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 01 Jun 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने 28 मई को दिल्ली में एक 16 वर्षीय छात्रा की सरेआम हत्या के विरोध में आबादगंज स्थित मिशन स्कूल के सामने जागरूकता अभियान चलाया। पोस्टर, बैनर के माध्यम से हत्यारे को अविलंब फांसी देने एवं पीड़िता को न्याय मिले आदि की मांग की। परिषद के विभाग संगठन मंत्री रत्नेश त्यागी ने कहा कि आज हमारे समाज में इस तरह की घटनाएं आम हो गई है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए संवेदनशील होना पड़ेगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद मेहता ने कहा कि छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सक्षम होने की आवश्यकता है। जीएलए कॉलेज अध्यक्ष बिपिन यादव ने कहा कि जो घटना दिल्ली में एक बहन के साथ घटी है वैसी घटना पलामू में न हो इसके लिए समाज को इस विषय में सजग होना पड़ेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें