ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूआप्सू ने वीसी से की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग

आप्सू ने वीसी से की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग

अखिल पलामू छात्र संघ एक प्रतिनिधि मंडल ने एनपीयू के वीसी प्रो. डॉ सत्येन्द्र नारायण सिंह से मुलाकात कर बीएड के रिजल्ट में हुए जांच रिपोर्ट को सार्वजिक करने की मांग...

आप्सू ने वीसी से की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 19 Mar 2020 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल पलामू छात्र संघ एक प्रतिनिधि मंडल ने एनपीयू के वीसी प्रो. डॉ सत्येन्द्र नारायण सिंह से मुलाकात कर बीएड के रिजल्ट में हुए जांच रिपोर्ट को सार्वजिक करने की मांग की। आप्सू के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने वीसी से पूछा कि आखिर किस कारण से एनपीयू प्रशासन जांच रिपोर्ट को अब तक सार्वजनिक नहीं कर रही है। जबकि जांच रिपोर्ट आये एक 15 दिनों से अधिक समय हो चुका है। अभी तक एनपीयू प्रशासन जिस परीक्षा नियंत्रक पर आरोप है,उन्हें कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक बनाये हुए है। श्री मिश्रा ने कहा कि उन्हें डर है कि जांच रिपोर्ट में छेड़छाड़ की जा सकती है। इस कारण यथाशीघ्र सार्वजनिक कर दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि एनपीयू प्रशासन 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करती है तो आप्सू उग्र आंदोलन करेगी,जिसकी सारी जवाबदेही एनपीयू प्रशासन की होगी। प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के अलावे जिलाध्यक्ष राजीव रंजन, अंकित कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें