ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामू908 युवाओं को मिला रोजगार

908 युवाओं को मिला रोजगार

श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के नेतृत्व में मंगलवार को मेदिनीनगर के टाउन हॉल में लगाये गये रोजगार मेला में विभिन्न 14 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होकर 409 रिक्तियों के लिए युवाओं की योग्यता का...

908 युवाओं को मिला रोजगार
हिन्दुस्तान टीम,पलामूWed, 13 Sep 2017 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के नेतृत्व में मंगलवार को मेदिनीनगर के टाउन हॉल में लगाये गये रोजगार मेला में विभिन्न 14 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होकर 409 रिक्तियों के लिए युवाओं की योग्यता का परीक्षण करते हुए अंतिम रूप से चुनाव किया। साथ ही अंतिम रूप से 908 युवाओं का सलेक्शन रोजगार के लिए किया गया। दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2017-18 का उद्घाटन छतरपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक राधाकृष्ण किशोर ने जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी तथा उपायुक्त अमीत कुमार के साथ संयुक्त रूप से किया। शालिनी के संचालन में आयोजित रोजगार मेले में विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के प्रयास से युवाओं के कौशल विकास के लिए भी प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही है ताकि युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके। विधायक ने कहा कि पलामू के लिए यह अच्छी बात है कि कंपनी के लोग खुद चलकर रोजगार देने के लिए टाउन हॉल में पहुंचे है। बेरोजगार युवाओं के लिए उनके घर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किया गया यह मेला युवाओं को रोजगार देगा और आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा। विधायक ने दत्तोपंत ठेंगड़ी को राष्ट्र ऋषि की संज्ञा देते हुए कहा कि मजदूर संगठन के क्षेत्र में उन्होंने काम करते हुए मजदूर, किसान और युवाओं को सम्मान रोजगार करने का मौका सुलभ कराया। जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का बेहतर अवसर है। डीसी अमीत कुमार ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को रोजगार देगा जिससे पलामू के युवाओं को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। भले छोटे स्तर का ही रोजगार मिल रहा हो लेकिन शुरुआत करने की जरूरत है। छोटे स्तर पर ही काम कर युवक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें