बाइक के धक्का से वृद्ध की मौत
मेदिनीनगर के तरहसी थाना क्षेत्र में बाइक से धक्का लगने से 75 वर्षीय आदित्य साव की मौत हो गई। हादसे के बाद उन्हें और बाइक सवार परवेज अंसारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आदित्य की मौत हो गई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 27 Dec 2024 02:59 AM

मेदिनीनगर। तरहसी थाना क्षेत्र के बेदानी मोड़ के पास गुरुवार को दिन में बाइक से धक्का लग जाने से बेदानी गांव निवासी 75 वर्षीय आदित्य साव की मौत हो गई। घटना के बाद घायल आदित्य साव और बाइक सवार सह लातेहार निवासी पर परवेज अंसारी को पुलिस के सहयोग से मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान आदित्य साव की मौत हो गई। तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामले की सूचना, परिवार वालों को दे दी गई थी। पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।